राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने आधिकारिक रूप से सोमवार को पदभार ग्रहण किया ।मालूम हो की शनिवार को विभागो का बंटवारा किया गया था जिसके बाद तमाम मंत्रियो ने पदभार ग्रहण कर लिया है। कार्यालय पहुंचने के बाद अधिकारियो ने डॉ दिलीप कुमार जायसवाल का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया ।
गौरतलब हो की डॉ जायसवाल बीते 15 वर्षों से विधान पार्षद है और पहली बार बिहार सरकार में मंत्री बने है ।वही पदभार ग्रहण के पश्चात उन्होंने अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और विभाग से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की जानकारी उनके द्वारा ली गई ।बैठक के दौरान डॉ जायसवाल ने अधिकारियो को कई अहम निर्देश दिए है । डॉ जायसवाल ने पारदर्शिता के साथ सभी को कार्य करने का निर्देश दिया है।
Post Views: 162