किशनगंज :निर्माण के छह महीने के अंदर टूट गई सड़क,ग्रामीणों में आक्रोश

SHARE:

किशनगंज /पोठिया/इरफान

पोठिया प्रखंड अन्तर्गत उदगारा पंचायत में पंद्रहवी वित्त योजना से निर्मित सड़क निर्माण के छह महीने के अंदर ही कई स्थानों पर टूट गई है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने संवेदक पर राशि की बंदरबांट का आरोप लगाते हुए प्रशासन से कारवाई की मांग की है ।

दरअसल पोठिया प्रखंड अंतर्गत उदगारा पंचायत के वार्ड संख्या 7 झाड़बाड़ी गांव स्थित मंगलू के घर से अफजल के घर तक छह माह पूर्व 175 मीटर लम्बी पीसीसी सड़क का निर्माण कराया गया था।

स्थानीय ग्रामीणों की माने तो सड़क कई जगह टूट गई है जो की दुर्घटना को दावत दे रहा है ।ग्रामीणों ने कहा की सड़क का जब निर्माण हो रहा था उस समय भी शिकायत की गई थी लेकिन शिकायत को अनसुना कर दिया गया। मुखिया प्रतिनिधि मो. राजा ने बताया कि सड़क से भारी वाहनों की आवाजाही की वजह से यह स्थिति है।

सबसे ज्यादा पड़ गई