किशनगंज:विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन कर कनीय अभियंता को दी गई विदाई

SHARE:

किशनगंज /पौआखाली/रणविजय

किशनगंज जिले के पौआखाली पावर सब स्टेशन में कार्यरत विद्युत विभाग के कनीय अभियंता अभय रंजन का हुआ तबादला। बुधवार को मध्य विद्यालय प्रांगण में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हे विदाई दी गई। मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि अबुनसर आलम सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवम गणमान्य नागरिकों ने फूल माला पहनाया फिर अंग वस्त्र आदि भेंटकर श्री रंजन का सम्मान किया।

इस मौके पर अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि कनीय अभियंता श्री रंजन का कार्यकाल बेहद बढ़िया रहा, उन्होंने अपने व्यवहार कुशलता से और कर्तव्यनिष्ठा से विद्युत आपूर्ति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते रहे हैं।

कनीय अभियंता श्री रंजन को कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य में योगदान और उत्कृष्ट सेवा प्रदान हेतु बेहतर प्रयासों की सराहना करते हुए बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। वहीं कनीय अभियंता ने भी इस विदाई सम्मान समारोह के लिए आयोजनकर्ता सुधीर यादव, हैदर अली और व्यवसाई संघ के अध्यक्ष सुनील गुप्ता समेत नग्रवासियों का आभार व्यक्त किया है। कार्यक्रम में वार्ड पार्षद नफीस आलम, असलम आजाद, अबूजर गफ्फारी, जरदिश आलम के अलावे प्रधानाध्यापक निरोध कुमार सिन्हा, प्रदीप सिन्हा, मुश्फिक आलम,समशुल हक आदि अन्य मौजूद थें।

सबसे ज्यादा पड़ गई