गायत्री परिवार के द्वारा मनाई गई स्वामी जी की 161वी जयंती
किशनगंज /प्रतिनिधि
राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर गायत्री परिवार ट्रस्ट के द्वारा इंटर हाई स्कूल प्रांगण में स्वामी विवेकानंद की 161 वीं जयंती मनाई है । इस अवसर पर मुख्य अथिति माता गुजरी मेमोरियल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ0 इच्छित भारत ने स्वामी विवेकानंद के जयंती पर दीप प्रज्वलित कर उनके तैलचित्र पर माल्यापर्ण व पुष्प अर्पित किया । उन्होंने युवाओं को सम्बोधित करते कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस पर इस वर्ष का विषय “ उठो, जागो और अपने पास मौजूद शक्ति को पहचानो” है ।
उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द आज की युवा पीढ़ी के सच्चे मार्गदर्शक हैं उनके कार्यो और शिक्षाओ पर चलकर जीवन में हर असंभव सफलता के द्वार खोले जा सकते हैं स्वामी विवेकानंद जी के बचपन का नाम नरेन्द्र था जो बचपन से ओजस्वी वाणी और ज्ञानवान थे । उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि देश का भविष्य देश के युवाओं पर निर्भर करता है । लेकिन वर्तमान समय में देश का युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में फंसता जा रहा है। इसका एक कारण है सहनशक्ति की कमी।
उन्होंने कहा की युवा आजकल बहुत जल्दी अपना हौसला खो देते हैं, जिसका परिणाम यह होता है कि वे डिप्रेशन में चले जाते है और फिर वे नशे की गिरफ्त में फंस जाते है । यदि हमें समाज को उन्नति के मार्ग पर ले जाना है तो हर प्रकार के नशे से स्वयं को दूर रखना होगा ।
इस बुराई से लड़ने के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा । इच्छित भारत ने कहा कि जिले में प्रतिभाओं की कोई कमी नही है अपने अंदर के हुनर को बाहर निकालने की जरूरत है ।
उन्होंने कहा की व्यसन में नष्ट होने वाले धन शक्ति समय एवं प्रतिभा को बचाकर अपने परिवार एवं समाज के निर्माण में लगाये अपने जीवन को श्रेष्ठ बनाए ।
आप वर्तमान हैं और इस देश का भविष्य भी आप ही बनाएंगे इंटर स्कूल के प्राचार्य ने कहा कि युवा ही राष्ट्र का भविष्य है। युवाओं को नशे की लत से दूर रहना चाहिए, तभी उनका एवं राष्ट्र का भविष्य उज्ज्वल हो सकता है। उन्होंने गायत्री परिवार के द्वारा बच्चों को नशे से दूर रहने की जागरूकता अभियान को चलाया गया जो बहुत ही सराहनीय है ।जबकि ट्रस्टी सुदामा ने कहा कि युवा ही राष्ट्र के कर्णधार हैं। नशे की लत के कारण युवा अपराध की तरफ बढ़ रहा है, इस पर अंकुश लगना राष्ट्र एवं समाज के हित में है।
*स्वास्थ्य विभाग विश्वजीत कुमार* ने कहा कि कहा कि माता-पिता को चाहिए कि वे अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दें और उन्हें नशे अन्य सामाजिक बुराइयों से दूर रहने को प्रेरित करें।
इस मौके पर इंटर हाइ स्कूलके प्राचार्य रिजवानुर रब गायत्री परिवार के ट्रस्टी के सहायक ट्रस्टी सुदामा राय ट्रस्टी मिक़्क़ी साहा डीपीसी विश्वजीत कुमार हेमंत चौधरी युवा प्रकोष्ठ सुमित साहा सुभाष कुमार वर्मा विधालय परिवार ब्रजेश चन्द्र रोशन छात्र छात्रा मौजूद थे ।






























