दुर्गापूजा पर 183 स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस वालों की हुई तैनाती,सुरक्षा का रहेगा पुख्ता इंतजाम

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

शांतिपूर्ण एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा मनाये जाने को लेकर शहर से लेकर गांव तक रहेगा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम। जिला मुख्यालय से लेकर सातों प्रखंड के 183 स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल तैनात रहेंगे। वहीं विधि – व्यवस्था संधारण को लेकर एसपी डॉक्टर इनामुल हक मेगनु ने सभी थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।

एसपी ने सभी थानाध्यक्ष को अपने अपने थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया है।पर्व को लेकर जिले के 183 महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थानो पर कुल 190 दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गए हैं।जिला मुख्यालय हेतु गश्ती दल में 4 पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी भ्रमणशील, जिला नियंत्रण कक्ष में 4 दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त रहेंगे।

एसपी ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। साइबर सेल 24 घण्टे सोशल मीडिया ,वाट्सअप ग्रुप,वेब न्यूज़,फेसबुक आदि पर नजर रखेगी।भीड़-भाड़ वाले स्थानो पर सादे लिबास में पुलिस की तैनाती की जाएगी।छेड़खानी करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।तीव्र गति से बाइक चलाने वालों पर भी पुलिस की नजर रहेगी।

वहीं जिला मुख्यालय के 54 स्थान पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहेंगे कोचाधामन प्रखंड में 22, बहादुरगंज प्रखंड में 24, दिघलबैंक में 16, ठाकुरगंज मे 30, पोठिया मे15, टेढ़ागाछ में 16 स्थानों मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल तैनात रहेंगे।

वहीं जिला नियंत्रण कक्ष, सभी प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय नियंत्रण कक्ष, दंगा निरोधी कक्ष, आकस्मिकता प्लान, यातायात एवं वाहन पार्किंग व्यवस्था के साथ अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी भी पूजा पंडालों पर विशेष नजर रखेगी। अग्निशमन विभाग के द्वारा भी सभी पूजा पंडालों का जायजा लेकर पूजा कमेटी को कई दिशा निर्देश दिया है।