किशनगंज /सागर चन्द्रा
दुर्गोत्सव के मौके पर सुभाषपल्ली दुर्गा पूजा कमेटी के द्वारा मुफ्त हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। किशनगंज बल्ड डोनर के सौजन्य से सामुदायिक भवन में आयोजित कैंप में शहर के विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा सैंकड़ों मरीजों की चिकित्सीय जांच की गई और उन्हें मुफ्त दवा वितरण किया गया।
जांच में गंभीर रूप से बीमार मरीजों का इलाज मुफ्त में करने का चिकित्सकों ने बीड़ा उठाया। इस मौके पर नेत्र रोग विशेषज्ञ डा.मनोज कुमार, दंत रोग विशेषज्ञ डा.शेखर जालान और स्त्री रोग विशेषज्ञ डा.पायल आनंद ने बखूबी अपने दायित्वों का निर्वहन किया। कैंप के सफल आयोजन में पूजा कमेटी के सदस्यों ने महती भूमिका निभाई।कार्यक्रम के अंत में पूजा कमेटी के द्वारा सभी चिकित्सकों और सहयोगियों को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
Post Views: 1,339