एएलटीएफ प्रभारी संजय यादव द्वारा की गई कारवाई में भारी मात्रा में शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार ।अग्रतर कारवाई में जुटी पुलिस
रिपोर्ट :प्रतिनिधि
एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु के निर्देश पर नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान में एएलटीएफ प्रभारी संजय यादव को बड़ी सफलता हासिल हुई है।मालूम हो की गुप्त सूचना के आधार पर टाउन थाना पुलिस ने 38 बोतल विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान राजेश मंडल के रूप में हुई है ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक एएलटीएफ प्रभारी संजय यादव को गुप्त सूचना मिली थी की बंगाल के पांजी पाड़ा से शराब की खेप लेकर धंधेबाज शहर में प्रवेश करने वाला है ।जिसके बाद श्री यादव ने बंगाल से ही उसका पीछा करना शुरू किया जहा शहर के महावीर मार्ग में धंधेबाज को धर दबोचा गया । श्री यादव के द्वारा जब साइकिल में टंगे झोले की तलाशी ली गई तो उसमे से विभिन्न ब्रांड का कुल 38 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया ।जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया ।वही तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस अग्रतर कारवाई में जुटी हुई है ।
