किशनगंज :शराब के साथ तीन युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ तीन युवक को गिरफ्तार किया है। कटिहार जिले के हसनगंज निवासी सभी आरोपी एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए किशनगंज आये थे और मौजमस्ती करने के लिए उनलोगों ने बंगाल से शराब खरीद ली थी। लेकिन बंगाल से लौटने के दौरान रामपुर चेकपोस्ट पर तैनात टीम ने उन्हें दबोच लिया।

बीआर 39 एएफ 3189 नंबर की पल्सर बाइक की तलाशी लेने पर एक बोतल बीयर और एक बोतल विदेशी शराब बरामद कर हसनगंज निवासी कौसर आलम, नैयर आलम और इमरूल हक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर गुरुवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।