आप सांसद संजय सिंह गिरफ्तार,मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने परिजनों से की मुलाकात 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को बुधवार को ईडी ने गिरफ्तार किया है। मालूम हो की शराब घोटाला मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई है ।इससे पूर्व सुबह ईडी की टीम संजय सिंह के आवास पर पहुंची जहा ईडी की टीम के द्वारा गहनता से उनके आवास की तलाशी ली गई थी। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गिरफ़्तारी बिलकुल अवैध है।

उन्होंने कहा की ये मोदी जी की बौखलाहट दर्शाता है।सीएम केजरीवाल ने आशंका जाहिर करते हुए कहा की चुनाव तक कई और नेताओ की गिरफ्तारी हो सकती है ।वही देर शाम सीएम अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ सांसद संजय सिंह के परिवार के सदस्यों से मिले।

संजय सिंह के पिता और माता जी के साथ इस दौरान उन्होंने बात की है ।संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद राजद सांसद मनोज झा ने भी उनके आवास पर परिजनों से मुलाकात किया और गिरफ्तारी को काला दिन बताया है ।

आप सांसद संजय सिंह गिरफ्तार,मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने परिजनों से की मुलाकात