किशनगंज /प्रतिनिधि
जिलाधिकारी श्री तुषार सिंगला के द्वारा पोठिया प्रखंड स्थित देवी चौक, मध निषेध चेक पोस्ट का निरीक्षण किया गया । संधारित विभिन्न पंजी,गृहरक्षको की प्रतिनियुक्ति, शराब जब्ती , वाहन जांच का गहन निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। मौके पर एडीएम अनुज कुमार भी उपस्थित रहे।
डीएम ने चेकपोस्ट पर उपस्थित कर्मियो से वाहन जांच के संबंध में पूछताछ किया।साथ ही,स्थानीय ग्रामीणों से भी डीएम ने वार्ता किया है। सीमावर्ती प्रखंड होने के कारण शराब,मादक द्रव्य परिवहन,बिक्री और सेवन पर अंकुश लगाने हेतु कड़े निर्देश दिए।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 208