पटना /डेस्क
Plurals पार्टी के जेनरल सेक्रेट्री को लिखा गया एक पत्र तेजी से वायरल हो रहा है ।पत्र में एक नेता द्वारा श्री राम मंदिर भूमि पूजन पर बधाई देने के बाद पार्टी के वरिष्ट नेता द्वारा फटकार लगाए जाने की बात सामने आई है ।
जिसके बाद उक्त नेता आदित्य कुमार ने इस पार्टी का पूरा काला चिट्ठा खोल कर रख दिया है।बता दे कि हाल के दिनों में plurals पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी सुर्खियों में रही है ।गौरतलब हो कि पुष्पम ने खुद को मुख्य मंत्री उम्मीदवार घोषित किया है और वो लगातार जनसंपर्क अभियान चला रही है और बिहार में बदलाव की बात करती है ।
पुष्पम सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म के साथ साथ जमीन पर भी एक्टिव है ।लेकिन इस पत्र में शिवहर जिला के प्रभारी आदित्य कुमार द्वारा जिस तरह के आरोप पार्टी के उपर लगाए गए है उसके बाद कई सवाल एक साथ उठ खड़े हुए है ।
आदित्य कुमार ने अपने पत्र में लिखा है कि श्री राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन के बाद दिए गए शुभकामना संदेश के बाद पार्टी के राष्ट्रीय सचिव द्वारा लिखा गया कि ” How dare This” साथ ही उन्हें धमकी भी दिलवाई गई जो कि बड़ा चौंकाने वाला है ।
आखिर एक जिला प्रभारी अगर शुभकामना और बधाई देता है तो क्या उसे धमकी दिलवाई जाएगी ।जिला प्रभारी आदित्य कुमार ने अपने पत्र में खुद ही पार्टी से इस्तीफा देने कि घोषणा कर दिया है और उनका कहना है कि हमारे लिए जान से बढ़ कर हमारा धर्म है ।
आदित्य कुमार ने और भी कई गंभीर आरोप लगाए है साथ ही कहा कि आप की पार्टी के गलत मंसूबे को बिहार में हम सफल नहीं होने देंगे । लेटर के वायरल होने के बाद लोग पार्टी पर सवाल खड़े कर रहे है और लोगो का कहना है कि जल्द ही पार्टी की नीतियों से सभी अवगत हो गए वरना बाद में पश्चाताप होता ।
पढ़िए पूरा पत्र क्या लिखा है


फोटो साभार :इंटरनेट