चंद्रयान 3 के सफल लैंडिंग के बाद किशनगंज में जमकर मनाया गया जश्न

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

चंद्रयान-3 की चंद्रमा के साउथ पोल पर सुरक्षित लैंडिंग के बाद किशनगंज में चारो ओर जश्न का माहौल है। स्कूलों से लेकर जनप्रतिनिधियों ने लैंडिंग को लाइव देखा। इसके बाद मिठाई और ढोल नगाड़े बजाकर अपनी खुशी जाहिर की। माता गुजरी यूनिवर्सिटी में लाइव प्रसारण का आयोजन किया गया जहा चिकित्सकों के साथ साथ अन्य लोगो ने लैंडिंग को देखा उसके बाद एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां साझा की ।

वही दूसरी तरफ शहर के गांधी चौक पर भाजपा युवा मोर्चा और वीर शिवाजी सेना संगठन के कार्यकर्ताओं ने जम कर आतिश बाजी की और जश्न मनाया ।इस दौरान भारत माता की जय के नारे से पूरा इलाका गुंजायमान हो गया ।वही शहर के सुभाष पल्ली में योग गुरु रविराज की अगुआई में दर्जनों लोग नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा के समक्ष जुटे और आतिशबाजी कर खुशियां मनाई ।

जश्न मनाने वालों में एमजीएम यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ इच्छित भारत,भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप,अंकित कौशिक , मिक्की साहा, सुमित साहा सहित दर्जनों लोग शामिल थे।

चंद्रयान 3 के सफल लैंडिंग के बाद किशनगंज में जमकर मनाया गया जश्न

error: Content is protected !!