बहादुरगंज/किशनगंज
बहादुरगंज किशनगंज मुख्य मार्ग पर गोपालपुर चौक के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने एक स्कूटी को रौंद दिया.जिसमें स्कूटी चालक की मौत मौके पर हो गई.वही आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटो मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर अपना आक्रोश व्यक्त किया है. जहां घटना की सूचना मिलते ही प्रशिक्षु डीएसपी सह प्रभारी थाना अध्यक्ष राजन कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल किशनगंज भेजवाकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर आवागमन को पुनः सुचारु रूप से प्रारम्भ करवाया.
वहीँ दुर्घटनाग्रस्त ट्रक एवं स्कूटी दोनों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर अग्रतर कार्यवाही में जुटी हुई है.
ग्रामीणों की माने तो उक्त स्थल पर आयेदिन सड़क दुर्घटना घटित होती है जिसको लेकर ग्रामीणों ने प्रशाशन से उक्त स्थल पर बेरिकेटिंग की मांग की है.
वहीँ मृतक की पहचान इदरीस उम्र करीब 55 वर्ष वार्ड 10 भौरादह निवासी के रूप में हुई है.जो मस्जिद का चंदा वसूली के लिए घर से सुबह किशनगंज की ओर निकला था जहाँ वापसी के दौरान उक्त घटना घटित हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.