मारपीट की घटना में युवक गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

मारपीट की घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दरअसल पोठिया थाना क्षेत्र के बीरपुर गांव में चचेरे भाईयों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया था और नौबत मारपीट तक जा पहुंची थी। मामले की गंभीरता को देखकर अब्दुल करीम पिता मुजेबुल हक बीच बचाव करने के लिए पहुंचा।

लेकिन दोनों पक्ष के लोगों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी। सिर पर लाठी से वार किये जाने से वह मौके पर ही बेसुध होकर गिर पड़ा। घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। लेकिन मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में घायल का इलाज जारी है।

मारपीट की घटना में युवक गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती

error: Content is protected !!