किशनगंज /सागर चन्द्रा
सर्पदंश से एक आशा कार्यकर्ता की मौत हो गई। खारूदह निवासी राधा देवी पति शीबू यादव अपने बकरियों के लिए घास काटने के लिए घर के पड़ोस स्थित खेत गई थी। जहां विषैले सांप ने उनके पैर में डंस लिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों के बीच हड़कंप मच गया।
परिजन उसे वाहन में लादकर सदर अस्पताल लाये। लेकिन खारूदह से किशनगंज के बीच सीधा सड़क संपर्क नहीं रहने के कारण उन्हें 80 किलोमीटर घूम कर आना पड़ा।
जबकि किशनगंज से खारूदह की दूरी मात्र 18 किलोमीटर है। 80 किलोमीटर की दूरी तय करने में उन्हें दो घंटे से अधिक समय लग गया।
इस बीच सांप का जहर राधा देवी के शरीर में फैल गया था। सदर अस्पताल पहुंचते ही डयूटी पर तैनात चिकित्सक ने जांचोपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद रोते बिलखते परिजन शव को लेकर घर वापस लौट गए।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 839