डेस्क :77वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किला के प्राचीर पर ध्वजारोहण किया ।इस दौरान वायु सेना के हेलीकॉप्टर के द्वारा पुष्प वर्षा की गई ।बता दे की लगातार दसवीं बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ध्वजारोहण किया है ।इस मौके पर गृहमंत्री अमित शाह,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित तमाम मंत्री मंडल के सदस्य और गण्यमानय नेता मौजूद रहे।
इस मौके पर प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी साथ ही महामारी के दौरान जान गंवाने वाले लोगो के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की ।पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा की भारत का सामर्थ विश्वास की बुलंदी पर है ।उन्होंने कहा कि आज भारत का निर्यात बढ़ा है ।आज देश प्रगति की राह पर चल पड़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की कृषि क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है भारत के प्रति विश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा कि अब भारत को आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता । पीएम मोदी ने कहा कि
पिछले 1000 वर्षों की बात इसलिए कर रहा हूं क्योंकि मैं देख रहा हूं कि देश के सामने एक बार फिर अवसर है। अभी हम जिस युग में जी रहे हैं इस युग में हम जो करेंगे, जो कदम उठाएंगे और एक के बाद एक जो निर्णय लेंगे, वह स्वर्णिम इतिहास को जन्म देगा ।पीएम मोदी ने कहा की हमारे सरकार की हर एक निर्णय का मकसद राष्ट्र प्रथम है ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में चौतरफा विकास हो रहा है। उन्होंने कहा की 2014 में जब हम सत्ता में आए तो वैश्विक आर्थिक व्यवस्था में हम 10वें स्थान पर थे।उन्होंने कहा की आज 140 करोड़ भारतीयों के प्रयास से हम वैश्विक आर्थिक व्यवस्था में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। यह ऐसे ही नहीं हुआ जब भ्रष्टाचार के राक्षस ने देश को अपनी गिरफ्त में ले लिया था तब हमने इसे रोका और एक मजबूत अर्थव्यवस्था बनाई ।वही इस दौरान सरकार की उपलब्धियों को उन्होंने देशवासियों के सामने रखा और कहा की जिसका शिलान्यास हमारी सरकार करती है उसका उद्घाटन भी हमारी सरकार करती है उन्होंने रखिए जो शिलान्यास हो रहे हैं उसका उद्घाटन भी हमारी सरकार ही करेगी।