किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने ई रिक्शा से तस्करी के शराब को जप्त किया है। साथ ही रूईधासा खानकाह निवासी ई रिक्शा चालक मो.नूर आलम पिता मो.करीम को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी बंगाल के कानकी से शराब खरीद कर बेचने के उद्येश्य से घर ले जा रहा था।
उसने चालक के सीट के नीचे शराब छिपा रखा था। लेकिन रामपुर चेकपोस्ट पर तैनात टीम ने तलाशी के दौरान 375 एम एल की 20 बोतल और 180 एम एल की 41टेट्रा पैक विदेशी शराब के साथ साथ 500 एम एल की 12 केन बीयर बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर सोमवार को उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।






























