चोर को लोगो ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले
किशनगंज /सागर चन्द्रा
चलती ट्रेन में मोबाइल छीन कर भाग रहे बदमाश को पकड़ने के लिए पीड़ित युवक ने भी ट्रेन से छलांग लगा दी। रूईधासा ओवरब्रिज के समीप घटित घटना में दौलतपुर मालदा निवासी अब्दुल राशिद पिता हुमायूं अली गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर उपस्थित लोगों ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया गया। इधर मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने मोबाइल छीन कर फरार हो रहे चोर का पीछा कर उसे दबोच लिया और बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी।
घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची रेल पुलिस ने पानीबाग निवासी आरोपी मो.सजीफ को आक्रोशित लोगों के चंगुल से छुड़ा कर उसे अपने कब्जे में ले लिया। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से छीनी गई मोबाइल भी बरामद कर ली गई।
पुलिस ने घायल आरोपी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में इलाज के बाद उसे रेल थाना लाया गया। जहां आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।





























