अजब-गजब:सर्पदंश पीड़ित बच्ची के साथ कोबरा लेकर अस्पताल पहुंचे परिजन,मची अफरा तफरी

SHARE:


किशनगंज /सागर चन्द्रा

घर में खेलने के दौरान दो वर्षीय बच्ची सर्पदंश का शिकार हो गई। जहरीले सांप ने उसके पैर में फन मार दिया था। टूटी फूटी भाषा में जब बच्ची ने परिजनों को घटना की जानकारी दी तो उनके बीच हड़कंप मच गया। सत्यता की जांच के लिए परिजन सांप को ढ़ूंढने लगे। काफी मशक्कत के बाद परिजनों ने जहरीले किंग कोबरा को ढ़ूंढ़ निकाला।

हालांकि घटना से नाराज परिजनों ने पीट पीट कर किंग कोबरा को मार डाला। घटना के बाद परिजनों ने बेलवा निवासी पीड़िता सिमरन कुमारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन मृत किंग कोबरा को भी एक प्लास्टिक की जार में भरकर सदर अस्पताल ले आये। जिससे अस्पताल परिसर में अफरातफरी का माहौल व्याप्त हो गया। हालांकि सांप को मृत देखकर लोगों ने राहत की सांस ली।

सबसे ज्यादा पड़ गई