आगामी 6 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देंगे कई सौगात
रिपोर्ट :प्रदीप कुमार शर्मा
कटिहार रेल मंडल के डीआरएम सुरेंद्र कुमार आज ठाकुरगंज पहुंचे जहा उन्होंने स्टेशन का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने रेलवे द्वारा करवाए जा रहे कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया साथ ही मौके पर मौजूद रेल अधिकारियों को उनके द्वारा कई दिशा निर्देश दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आगामी 6 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवम रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव देश के लगभग 600 स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए कई योजनाओं का शुभारंभ करने वाले हैं ।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। जिसके तहत करीब 20 करोड़ की लागत से ठाकुरगंज आदर्श स्टेशन में भी कई योजनाओं का शिलान्यास किया जाना है। जिसकी तैयारियों का जायजा डीआरएम सुरेंद्र कुमार के द्वारा लिया गया ।