पोठिया(किशनगंज) राजकुमार
पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के बेलुवा-रामगंज सड़क पर शीतलपुर मोड़ के समीप अनियंत्रित ट्रक की चपेट मे आने से एक स्कूली छात्रा की मौत हो गयी। वही इस सड़क दुर्घटना में 2 अन्य छात्राएं भी गंभीर रूप से घायल हुई है। जिनका उपचार सिलीगुड़ी के अस्पताल में कराया जा रहा है। मृतिका की शिनाख्त सानिया परवीन (14) वर्ष पिता मो सैयद साकिन मस्जिद टोला खजुरबाड़ी के रूप में हुई है।
इसी गांव की छात्रा रीमा परवीन का भी हादसे में पैर टूट गया है एवं वह गंभीर रूप से घायल है तथा अन्य एक छात्रा खुशनबी बेगम भी घायल हुई है। बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम सभी छात्राएं उच्य विद्यालय ब्लदियाहाट से 9वीं की परीक्षा देकर वापस अपने घर खजुरबाड़ी लौट रही थी। इसी दौरान ट्रक निबंधन संख्या पीबी-03एजेड-0576 जो शीतलपुर मोड़ के समीप अनियंत्रित होकर छात्राओं को धक्का मार दिया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में तीनों घायल छात्राओं को नजदीक के इस्लामपुर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां ईलाज के दौरान चिकित्सकों ने सानिया परवीन को मृत घोषित कर दिया। वही 2 अन्य छात्राओं को बेहतर ईलाज के लिए मेडिकल रेफर कर दिया है।
ईधर पहाड़कट्टा थाना को घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुनील कुमार मौके पर पहुँचे और स्थिति को नियंत्रण किया।इस घटना से स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है तथा पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। स्थानीय ग्रामीण दोषी पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे है। मंगलवार को बंगाल के इस्लामपुर अस्पताल से शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।