किशनगंज :डीएम श्रीकांत की अध्यक्षता में विशेष सर्वेक्षण एवम बंदोबस्त कार्य की समीक्षात्मक बैठक आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डीएम श्रीकांत की अध्यक्षता में विशेष सर्वेक्षण एवम बंदोबस्त कार्य की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गई। जिला अंतर्गत कुल 4 अंचलों के 407 राजस्व ग्राम में चल रहे विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्यों के प्रगति की समीक्षा की गई।

बैठक में उपस्थित सभी विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी – सह- शिविर प्रभारी के साथ समीक्षा की गई, जिसमें विशेष सर्वेक्षण से संबंधित क्रमवार कार्यों की प्रगति के समीक्षा करते हुए कार्य में तीव्रता लाने का निर्देश दिया गया। लापरवाह अमीन के कार्य की समीक्षा करते हुए मानदेय/वेतन कटौती का निर्देश दिया गया।


समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि न्यायालय में अधिकतम भूमि संबंधित विवाद देखे जा रहे है यदि सर्वे का काम समयावधि में पूरा हो गया तो न्यायालय का काम 60 परसेंट कम हो जाएगा।निदेश दिया गया कि विशेष सर्वे को गंभीरतापूर्वक त्रुटिरहित कार्य निष्पादित करें।
बैठक में सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी (मुख्यालय), सभी संबंधित विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, शिविर प्रभारी/कानूनगो एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।

किशनगंज :डीएम श्रीकांत की अध्यक्षता में विशेष सर्वेक्षण एवम बंदोबस्त कार्य की समीक्षात्मक बैठक आयोजित