डेस्क :बिहार एसटीएफ को बड़ी सफलता हासिल हुई है। मालूम हो की पुलिस ने आईएनए के वांछित अपराधी असलम अंसारी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। बिहार पुलिस द्वारा बताया गया की एनआईए ने असलम पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था ।
मालूम हो की मोतिहारी पुलिस के द्वारा सहायक सहायक पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा असलम अंसारी पता – वीरगंज (नेपाल) को गिरफ्तार कर लिया गया है।
असलम अंसारी को पूर्व में 2019 में गिरफ्तार किया गया था, परन्तु वह जमानत के पश्चात् फरार हो गया था। NIA के द्वारा लुक आउट नोटिस जारी किया गया था तथा एक लाख का इनाम घोषित किया गया था।असलम से NIA एवं मोतिहारी पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से पूछताछ की जा रही है।
Post Views: 316