किशनगंज के केबीजी हेल्थ केयर नर्सिंग होम पर प्रशासन ने मारा छापा । डीएम श्रीकांत के निर्देश पर की गई कारवाई। नर्सिंग होम में पाई गई भारी अनियमितता ।जिले में छुटभैए नेता से लेकर एंबुलेंस चालक तक ने खोल रखा है नर्सिंग होम
रिपोर्ट :अब्दुल करीम
सोमवार को किशनगंज टाउन थाना क्षेत्र के फरीम गोला में स्थित KBG हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड में जिला प्रशासन की टीम द्वारा छापेमारी के गई ।
जिससे हड़कंप मच गया। अंचाधिकारी समीर कुमार एवं अन्य अधिकारियो ने पूरे दल बल के साथ KBG हेल्थ केयर में दबिश दिया, जहा अधिकारियो के द्वारा बारीकी से विभिन्न बिंदुओं की जांच की गई।
निरीक्षण के दौरान नर्सिंग होम में एक भी चिकित्सक और ट्रेंड स्टाफ नही मिले । बता दे की नर्सिंग होम में कई मरीज भर्ती थे लेकिन एक भी ट्रेंड कर्मी मौजूद नहीं देख अधिकारी भी आश्चर्य चकित हो गए की किस तरह मरीजों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। नर्सिंग होम में मौजूद कर्मी मो इरशाद ने कहा की चिकत्सक लंच करने गए है ।
बता दे की KBG हेल्थ केयर द्वारा कोलकाता से लेकर गुवाहाटी तक कई नर्सिंग होम का संचालन किया जा रहा है। छापेमारी टीम में शामिल डॉ इनामुल हक ने कहा की भगवान भरोसे ही यहां मरीज भर्ती है। श्री हक ने कहा की नर्सिंग स्टाफ एक भी ट्रेंड नही मिला है और न ही मरीजों के लिए जो इंतजाम होना चाहिए वो है ।
उन्होंने बताया की साफ सफाई की व्यवस्था सहित अन्य कई खामियां है।उन्होंने कहा की संचालक से आवश्यक कागजात मांगा गया है ।वही अंचलाधिकारी समीर कुमार ने कहा की डीएम के निर्देश के आलोक में छापेमारी की गई है और काफी अनियमितता पाई गई है। उन्होंने कहा की जांच रिपोर्ट सौंपा जाएगा और विधि सम्मत कारवाई की जाएगी ।जिले में छुटभैये नेता के साथ साथ एंबुलेंस चालक तक नर्सिंग होम खोल कर बैठे है जहा आए दिन लापरवाही से मौत के मामले सामने आते रहते है ऐसे में जरूरत है जिले में संचालित तमाम नर्सिंग होम के जांच किए जाने की ताकि मरीजों की जान से खिलवाड़ को रोका जा सके ।