बिहार के डीजीपी पॉलिटीकल कार्यकर्ता -संजय राउत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले पर नित नए खुलासे के बाद महाराष्ट्र सरकार कि बौखलाहट अब खुल कर सामने आ रही है ।सीएम उद्भव ठाकरे जहा अभी भी सीबीआई जांच पर सवाल उठा रहे है और जांच पर पर्दा डालने की कोशिश जारी है, वहीं सीएम के करीबी शिव सेना के वरिष्ट नेता संजय राउत का कहना है कि 
सुशांत सिंह राजपूत के मामले में कुछ लोग पर्दे के पीछे पटकथा लिख रहे हैं। वो सच छुपाना चाहते हैं इसलिए दबाव तंत्र बनाया जा रहा है।

श्री राउत ने  कहा कि   CBI  के कंधे पर बंदूक रख महाराष्ट्र सरकार को निशाना बनाने की ये साजिश है। ऐसे कितने भी चक्रवयूह आप बनाओ हम भेद कर बाहर आ जाएंगे ।शिव सेेना नेेता ने कहा कि जब मुंबई पुलिस 40-50 दिन की जांच के बाद किसी नतीजे पर आ रही है तब ये डिस्टर्ब करने और कन्फ्यूजन पैदा करने की कोशिश हो रही है। इसके पीछे कौन है- बिहार सरकार और बिहार के राजनेता और बिहार के DGP का चरित्र देखिए आप वो सीधे एक पॉलिटिकल पार्टी के कार्यकर्ता हैं ।

मालूम हो कि सुशांत मौत मामले में बिहार सरकार ने सीबीआई को कागजात सौंप दिया है ।दूसरी तरफ ईडी के द्वारा रिया चक्रवर्ती और उसके भाई सहित अन्य से पूछताछ की प्रक्रिया जारी है ,वहीं सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा शालियान के पोस्ट मार्टम में भी कई चौंकाने वाले खुलासे हुए है ।जिससे दोनों की मौत में कहीं ना कहीं कुछ ऐसी कड़ी जुड़ रही है । जिसपर अगर सही से जांच हो तो सच से पर्दा जरूर उठेगा ।

बिहार के डीजीपी पॉलिटीकल कार्यकर्ता -संजय राउत