Search
Close this search box.

किशनगंज में मैची नदी पर बने पुल का पिलर धंसा, कारवाई की मांग,देखे वीडियो

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

बिहार में एक और पुल भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ गया है ।दरअसल पूरा मामला किशनगंज जिले के सुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरी गांव का है। जहा निर्माणाधीन Nh 327ई सड़क पर मैची नदी पर बन पुल बीच में धंस गया है। पहली बरसात में ही पुल के इस तरह से धंस जाने के कारण निर्माण की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठ रहे है।

बता दे की ध्वस्त पुल छह स्पेन का है जो की बीच से धंस गया है। जबकि अभी नदी में नाम मात्र का ही पानी है ।गौरतलब हो की 1564 करोड़ की लागत से अररिया गलगलिया 94 किलोमीटर फोर लेन सड़क का निर्माण जी आर इंफ्रा स्ट्रक्चर कंपनी के द्वारा किया जा रहा है। 94 किलोमीटर इस सड़क पर कई स्थानों पर कंपनी के द्वारा पुल का निर्माण किया गया है।

स्थानीय पत्रकार बछराज नखत ने कहा की सामरिक दृष्टि कोण से यह सड़क अत्यधिक महत्वपूर्ण है बावजूद इसके जीआर कंपनी के द्वारा गुणवत्ता का ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा की काम के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति की जा रही है ।वही स्थानीय ग्रामीण राजीव सिन्हा ने बताया की पुल का तीसरा नंबर पिलर धंस गया है और निर्माण एजेंसी पर कारवाई की जानी चाहिए ।

वही ग्रामीणों ने कहा की अगर सही तरीके से जांच करवाया जाए तो निर्माण कार्य में जिस तरह धांधली की जा रही है उसका पोल खुल जायेगा ।इस संबंध में मौके पर मौजूद कर्मी से जब बात करने की कोशिश की गई तो कैमरा देखकर कर्मी मौके से फरार हो गया ।देखने वाली बात होगी की कंपनी पर क्या कारवाई एनएचएआई द्वारा की जाती है।

Biharnews:किशनगंज में धंस गया पुल का पिलर। 1594 करोड़ की लागत से बन रहे सड़क पर बना है पुल ।जीआर कंपनी के कर्मी कैमरा देखकर मौके से भागे। कारवाई की मांग देखे वीडियो

किशनगंज में मैची नदी पर बने पुल का पिलर धंसा, कारवाई की मांग,देखे वीडियो

× How can I help you?