किशनगंज/देवाशीष चटर्जी
शुक्रवार के दिन बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में ऑक्सिजन के अभाव से नवजात शिशु की मौत पर नवजात शिशु के परिजनों ने अस्पताल की व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर करते हुए जमकर हंगामा किया।वहीं बहादुरगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश गुप्ता,अंचलाधिकारी कौसर इमाम,सर्किल इंस्पेक्टर राजेन्द्र प्रसाद एव थानाध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा परिजनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करवाया गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार के दिन कुम्हार टोली बीरपुर निवासी सुखी लाल ठाकुर की पुत्री की बहादुरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में प्रसव करवाया गया।प्रसव के बाद नवजात शिशु की वजन में कमी एव सांस लेने में हो रही तकलीफ को देखते हुए अस्पताल परिसर में कार्यरत एनएम एव चिकिसकों के द्वारा नवजात शिशु को बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल किशनगंज रेफर कर दिया गया।

तभी मरीज के परिजनों के द्वारा नवजात शिशु को एम्बुलेंस के माध्यम से ऑक्सीजन लगवाकर सदर अस्पताल किशनगंज ले जाया जा रहा था कि नतवापारा चौक के समीप एम्बुलेंस में रखे ऑक्सिजन सिलेंडर बिल्कुल खत्म हो गया एव नवजात शिशु को ऑक्सिजन न मिलने के कारण नवजात शिशु की मौत हो गई।
जिसके बाद अस्पताल कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतक शिशु के परिजन सुखी लाल ठाकुर ने कहा कि अस्पताल परिसर में जबसे उन्होंने अपनी पुत्री को एडमिट करवाया है तबसे किसी भी डॉक्टर के द्वारा मरीज की जांच तक नहीं कि गयी है।सिर्फ एनएम के द्वारा ही मरीज का प्रसव करवाया गया।
वहीं एम्बुलेंस के चालक रामबिलाश यादव ने बताया कि एम्बुलेंस में रखा गया ऑक्सिजन सिलेंडर में कम मात्रा में ऑक्सिजन थी जिस कारण रास्ते में ही ऑक्सिजन खत्म हो गई।जिसे एम्बुलेंस कर्मियों द्वारा सदर अस्पताल पहुंचने के बाद पुनः भरवाया गया।
इस सम्बंध में जब प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एव हेल्थ मैनेजर को दूरभाष पर सम्पर्क किया गया तो उनके द्वारा दूरभाष पर किसी भी प्रकार की कोई भी प्रतिक्रिया नही दी गई।