बिहार :सूबे में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 25 हजार के पार ,बीमारी से अब तक 400 लोगो की मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार /पटना

24 घंटे में  कोरोना के 3646 नए मरीज मिले है ।जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 71794 पहुंच चुकी है ।मालूम हो कि सूबे में बीमारी से अभी तक 400 लोगो की मौत हुई है ।स्वास्थ विभाग द्वारा शुक्रवार को बताया गया कि विगत 24 घंटे में कुल 71520 सैम्पल की जांच हुई है।

वहीं अबतक कुल 46265 मरीज ठीक हुए हैं और  वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 25128 है।बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 64.44 है ।

मालूम हो कि राजधानी पटना में सर्वाधिक 566,कटिहार में 211,अररिया 82,किशनगंज 23 जबकि पूर्णिया में 104 नए मरीज सहित अन्य जिलों में भी मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है ।

देखे जिले वार आज मिले मरीजों की संख्या

बिहार :सूबे में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 25 हजार के पार ,बीमारी से अब तक 400 लोगो की मौत