किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज जिले के पौआखाली नगर पंचायत चुनाव के मतों की गिनती आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई ।मालूम हो की पुराने कोषागार में मतों की गिनती हुई ।इस दौरान मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की गई थी ।बता दे की नव गठित नगर पंचायत
पौआखाली के कुल 11 वार्डो एवं अध्यक्ष उपाध्यक्ष के लिए बीते 9 जून को मतदान हुआ था जिसके बाद आज मतों की गिनती हुई ।
जिसमे मुख्य पार्षद पद पर फौजिया तरन्नुम ने जीत हासिल किया है ।फौजिया तरन्नुम को कुल 3312 वोट मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी आजमा खातून को 1780 वोट प्राप्त हुआ। वही उप मुख्य पार्षद पद पर नोसेबा ने कब्जा जमाया। नोसेबा को 1607 मत प्राप्त हुआ जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी शिवचंद्र शर्मा को 1566 मत मिले।वही वार्ड संख्या एक से आमना खातून,दो से रूबी प्रवीण,तीन से सेहरून निशा,चार से नफीस आलम,जमीला खातून,6 से अफसाना बेगम ,7 से गोदा लाल राय,8 से संतोष कुमार दास,9 से रहीमा खातून,दस से सलमान ,11 से संजीदा खातून ने जीत हासिल किया है।
इधर जीत के बाद सभी विजयी उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।वही जीत के बाद विजयी उम्मीदवारों ने जमकर जश्न मनाया।मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन ने कहा कि मतदाताओं के उम्मीदों पर पूरा खरा उतरने की कोशिश करेंगे ।