किशनगंज/प्रतिनिधि
सदर थाना की पुलिस के द्वारा नशे के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी है।एसपी सागर कुमार के निर्देश पर गठित टीम के द्वारा शनिवार की शाम को नशे के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। पुलिस की टीम ने बस स्टैंड के पास से 32 पुड़िया स्मैक जैसे मादक पदार्थ के साथ एक महिला व एक पुरुष को गिरफ्तार किया है।दोनों पति पत्नी है।
गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद छोटू और नासरीन परवीन खगड़ा जुलजुली की रहने वाली है। पुलिस की टीम ने छोटू के पास से दस पुड़िया स्मैक,1840 रुपए नगदी व एक मोबाइल फोन बरामद किया। महिला के पास से 22 पुड़िया स्मैक व 5 सौ रुपए नगदी बरामद किया है।मामले में दोनों आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।आरोपियों के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम की विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।
टीम में अवर निरीक्षक शंखराज कर्ण व अवर निरीक्षक रूबी कुमारी पुलिस बल के साथ शामिल थी।मामले में पुलिस की टीम गश्ती के दौरान शनिवार की शाम को बस स्टैंड के पास पहुंची थी। जहां
दोनों दंपत्ति बाइक से गुजर रहे थे।
पुलिस को देखकर आरोपी व्यक्ति बाइक को तीव्र गति से दौड़ाने लगा,जिसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया।दोनों आरोपियों को पकड़कर तलाशी ली गई।तलाशी के दौरान महिला दंपत्ति के पास से स्मैक जैसे मादक पदार्थ का पुड़िया बरामद किया गया।सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया की स्मैक जैसे मादक पदार्थ के साथ महिला दंपत्ति को गिरफ्तार किया गया है।आगे की कार्रवाई जारी है।

























