टेढ़ागाछ/किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हवाकोल पंचायत के वार्ड नंबर 06 में हवाकोल ऋषिदेव टोला, गढ़ीटोला खजुरबाड़ी,दर्जन टोला एवं बेतबाड़ी में अबतक हर घर नल जल योजना शुरू नहीं हुआ है।ज्ञात हो कि इस पंचायत में हरिजनों की अधिकांश आबादी इसी गाँव में है।जहाँ अबतक सरकार की महत्वाकांक्षी योजना धरातल पर नहीं पहुंचा है।
जबकि पंचायत समिति सदस्य सोनावती देवी ने(क्षेत्र संख्या 9) से विगत 11 मार्च 2023 को कुवाड़ी में आयोजित जिला प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम में डीएम किशनगंज को एक आवेदन देकर उक्त गाँव के गरीब परिवारों को नल जल योजना का लाभ देने की मांग की थी।लेकिन अबतक हवाकोल के इन गाँव में नल जल योजना शुरू नहीं हुआ।ऐसे में प्रतीत होता है कि टेढ़ागाछ में नल जल योजना धरातल पर नहीं चल रहा है।
एक ही पंचायत में आधा दर्जन गांवों के लोगों को नल जल की सुविधाएं नहीं रहने के बाबजूद भी जिला प्रशासन बेखबर है। ज्ञात हो कि इस गाँव में अभीतक नल जल का प्लांट नहीं लगा है।ज्ञात हो जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के कार्यक्रम में आवेदन देने के बाबजूद भी गाँव में नल जल योजना का काम शुरू नहीं होने से ग्रामीणों में कई सवाल उठना लाजमी है।
पंचायत समिति सदस्य सोनावती देवी ने बताया जबतक हवाकोल ऋषिदेव टोला, गढ़ीटोला खजुरबाड़ी, दर्जन टोला एवं बेतबाड़ी में नल जल योजना शुरू नहीं किया जाएगा तबतक वे जिला पदाधिकारी से गरीबों के लिए शुद्ध पेजल मुहैया कराने की मांग करती रहेगी।