चेस क्रॉप्स अकादमी द्वारा रविवार को स्थानीय खेल भवन–सह–व्यायामशाला में एक इनामी शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल 14 विजेता खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं अकादमी के प्रमुख कमल कर्मकार ने बताया कि रविवार को देर शाम तक चले इस प्रतियोगिता में शहर के कुल 43 बालक-बालिका खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
ओपन वर्ग में मुकेश कुमार तथा महिला वर्ग में दृष्टि दत्ता प्रामाणिक ने चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। आयु वर्गों के परिणाम इस प्रकार रहे—अंडर-7 में जैश शेखर साहा, अंडर-9 में श्रीजोय पाल, अंडर-11 में सुरोनोय दास, अंडर-13 में अंश साहा, अंडर-15 में ऋषभ आनंद एवं अंडर-17 में मोहम्मद अमानुल्लाह विजेता बने।
प्रतियोगिता के निर्णायक अंशुमन राज ने बताया कि ओपन वर्ग में रोहन कुमार, चेतन दुगर एवं कार्तिक सेठिया को क्रमशः द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ। वहीं महिला वर्ग में जयश्री प्रभा द्वितीय, नर्गिस निशा तृतीय तथा धान्वी कर्मकार ने चतुर्थ स्थान हासिल किया।इसके अतिरिक्त ऋषभ आनंद, अनंत कर्ण, आयुष आनंद, अपर्णा शर्मा, आदर्श भास्कर, केशव मित्तल, प्रियंका कुमारी, अमैरा रहमान, आयुषी रंजन दास, सकनूर फातिमा सहित अन्य खिलाड़ियों के प्रदर्शन की भी सराहना की गई। सभी विजेताओं को नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह में रंजीत प्रामाणिक, सत्यम कुमार साहा, मनोज कुमार दास, सुनीता दत्ता दास, पंकज कुमार, हादिया रहमान, पिंकी कुमारी, स्मृति पाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने सक्रिय सहयोग किया।
कार्यक्रम के अंत में महासचिव श्री दत्ता ने प्रतियोगिता के प्रायोजक चेस क्रॉप्स अकादमी के प्रमुख कमल कर्मकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आशा जताई कि भविष्य में भी शतरंज खिलाड़ियों को बेहतर और सशक्त मंच उपलब्ध कराने हेतु ऐसे आयोजनों का सिलसिला जारी रहेगा।

























