किशनगंज/प्रतिनिधि
विद्युत विभाग के द्वारा शुक्रवार को विद्युत ऊर्जा चोरी के मामले में अभियान चलाया गया।कनीय अभियंता शक्ति कुमार के नेतृत्व में सदर थाना क्षेत्र के बेलवा पंचायत के टेंगरमारी गांव में एक घर में विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध कार्रवाई की गई।
जिसमें अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा जलाने के मामले में उपभोक्ता के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।
जहां एक स्थान में विद्युत ऊर्जा चोरी के मामले में 24 हजार 468 रुपए जुर्माना लगाया गया।टीम के द्वारा टैंगरमारी गांव में ही एक अन्य परिसर की भी जांच की गई।जहां विद्युत ऊर्जा चोरी के मामले में 12 हजार 281 रुपए का जुर्माना लगाया गया है।



























