किशनगंज/प्रतिनिधि
सदर थाना की पुलिस ने शनिवार की शाम रेलवे स्टेशन के समीप से मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी महबूब आलम समदा गांव का रहने वाला है। पुलिस ने पूर्व में भी मोबाइल चोरी के मामले में पकड़ा था।कुछ दिनों पूर्व सदर थाना में मोबाइल चोरी का एक केस दर्ज हुआ था।
उसी केस के अनुसंधान के दौरान पुलिस आरोपी तक पहुंची। पुलिस तकनीकी अनुसंधान के क्रम में आरोपी के पास पहुंची और पूछताछ के बाद आरोपी के पास से चोरी का मोबाइल बरामद किया गया।पकड़े गए आरोपी को रविवार को जेल भेज दिया गया। सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि मोबाइल चोरी के मामले में महबूब को गिरफ्तार किया गया है।

























