विजय कुमार साह/टेढ़ागाछ
शुक्रवार को एआइएमआइएम विधायक तौसीफ आलम खजूरबाड़ी गाँव पहुँचे और अग्नि पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिया। उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग के तहत मिलने वाली अनुग्रह अनुदान राशि का चेक तीनों परिवारों को सौंपा।
मालूम हो कि बीते रविवार को हवाकोल पंचायत अंतर्गत खजूरबाड़ी गाँव वार्ड नंबर 11 में नाश्ता बनाने के दौरान अचानक आग लगने से लाखो रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ था।
राजस्व कर्मचारी सतीश कुमार एवं विशाल कुमार ने बताया कि प्रत्येक अग्नि पीड़ित परिवार को 12-12 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया है। कुल 36,000 रुपये की अनुग्रह राशि तीनों परिवारों को वितरित की गई। इसके अतिरिक्त आवश्यकता के अनुसार प्लास्टिक शीट भी प्रदान की गई, ताकि अस्थायी रूप से रहने की व्यवस्था की जा सके।
विधायक तौसीफ आलम ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा आगे भी हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवारों के पुनर्वास के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे और संबंधित विभागों से समन्वय कर आगे की सहायता सुनिश्चित की जाएगी।
इस अवसर पर रफीक आलम, मुस्ताक समसी, इंजीनियर शमीम अख्तर, नौशाद आलम सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण एवं बुद्धिजीवी मौजूद रहे।




























