किशनगंज :पोठिया में आग में झुलस कर महिला और दो मासूमों की मौत .जांच में जुटी पुलिस

SHARE:

घर में पेट्रोल छिड़क कर अज्ञात बदमाश ने लगाया आग -ग्रामीण

किशनगंज /पोठिया/इरफान

शनिवार रात को पोठिया थाना क्षेत्र के नोकट्टा पंचायत के वार्ड संख्या 11 चनामना मिलिकबस्ती गांव में मो0 सलाउद्दीन के घर अचानक आग लगने से मो0 सलाउद्दीन की पत्नी अंजुरा खातून 32 तथा तीन वर्षीय पुत्री रिया बेगम व 5 वर्षीय फलक नाज की झुलस कर मौत हो गई है।आग लगने का कारण द्वेष की वजह स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है।लोगों का कहना है कि घर के दरवाजे के नीचे से किसी ने पेट्रोल डाल आग लगा दिया है।वहीं घटना की सूचना मिलते ही पोठिया थानाध्यक्ष निशाकान्त कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और उनके द्वारा बारीकी से जांच की गई ।

बताते चलें की शनिवार को तकरीबन बारह बजे रात को चनामना गांव में उस समय कोहराम मच गया जब लोगों ने सलाउद्दीन के घर से आग की उठती चिंगारी को देखा।दरअसल सलाउद्दीन का घर पक्के का ओर छत एल्वेस्टर तथा जिस रुम में तीनों माँ बेटी सोई हुई थी उसमें लोहे के चदरा का गेट अंदर से कुंडली लगा था।अंदर से कुंडली बंद रहने के कारण ग्रामीणों से दरवाजा खुल नहीं रहा था।वहीं जब अंदर से चिल्लाने की तेज आवाज आने लगी तो पड़ोस के 55 वर्षीय अब्दुल मजीद द्वारा गेट खोलने प्रयास किया गया,मगर लोहे के गेट होने के कारण गेट खुल ना सकी,वहीं बाहर से लोगों के आवाज सुनने पर घर के अंदर से पांच वर्षीय झुलसी हुई फलक नाज दरवाजे की कुंडली को खोली,मगर तब तक काफी देर हो गया था,तीनो की शरीर काफी जल चुकी थी।

आननफानन में ग्रामीणों व स्वजनों ने तीनों को बंगाल के इस्लामपुर सदर अस्पताल इलाज हेतु ले गए,जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों द्वारा बेहतर इलाज हेतु तीनों को बंगाल के सिलीगुड़ी मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया।जहां अंजुरा खातून 32 तथा अंजुरा खातून की छोटी बच्ची रिया बेगम की मौत हो गई।वहीं जब इन दोनों के शव को घर लाया जा रहा था,तो इसी क्रम में 5 वर्षीय फलक नाक की भी रास्ते मे ही मौत हो गयी।वहीं घटना की जानकारी देते हुए पोठिया थानाध्यक्ष निशाकान्त कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टया से यह लग रहा है कि आग से जलने के वजह से मौत हुई है,पीड़ित परिवार के लिखित आवेदन व बयान के बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है और लोग आरोपियों के खिलाफ सख्त कारवाई की मांग कर रहे हैं।

सबसे ज्यादा पड़ गई