किशनगंज /सागर चन्द्रा
नाबालिग लड़की के अपहरण मामले को लेकर टाउन थाना में गहमागहमी मची रही। स्थानीय लोग मामले के आरोपी को सख्त सजा दिए जाने की मांग को लेकर थाना पहुंच गए। हालांकि मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़िता को बरामद कर आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया।
रविवार की सुबह दर्जनों जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता थाना पहुंचे वहीं पुलिस से त्वरित कारवाई करते हुए नाबालिग को बरामद कर लिया है। बताते चलें कि विगत दिनों डुमरियाभट्टा निवासी नाबालिग की गुमशुदगी को लेकर पीड़िता की मां ने टाउन थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने मो साहेब के विरुद्ध बेटी को बहला फुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगाया था।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 193