डेस्क :ओडिशा के बालासोर जिले में दो यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई ।मालूम हो की चेन्नई हावड़ा, कोरोमंडल एक्सप्रेस ओडिशा के बालासोर में बहानागा स्टेशन के पास पटरी से उतर गई ।बता दे की सबसे पहले हावड़ा एक्सप्रेस की मालगाड़ी से टक्कर हुई। उसके बाद मालगाड़ी कोरोमंडल से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई।ट्रेन के कई डब्बे पटरी से उतर गए हैं।
जिसमे शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक 50 यात्रियों की मौत जबकि 150 से अधिक यात्रियों के घायल होने की खबर है । मृतकों की संख्या और बढ़ने की संभावना है ।बता दे की दर्जनों यात्रियों की स्थिति गंभीर बनी हुई है जिनका उपचार अलग अलग अस्पतालों में चल रहा है ।
रेलवे के द्वारा पूछताछ के लिए रेल मदद अस्थायी हेल्पलाइन नंबर (044- 2535 4771) जारी किया गया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक 132 घायलों को सोरो सीएचसी, गोपालपुर सीएचसी और खांटापाड़ा पीएचसी में भर्ती करवाया गया है।जबकि 47 घायलों को बालासोर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।हादसे के बाद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक कर जरूरी निर्देश दिए है ।मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।
हादसे की जानकारी मिलने के बाद राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू,पीएम नरेंद्र मोदी सहित अन्य नेताओ ने हादसे पर दुख जताया । पीएम मोदी ने दो -दो लाख रुपए अनुदान का ऐलान किया है।जबकि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दुर्घटना पर दुख जताते हुए मुआवजे का ऐलान किया है।मालूम हो की रेलवे के द्वारा मृतकों के आश्रितों को दस लाख, गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए 2 लाख रुपए और मामूली चोट वाले लोगों के लिए 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है ।वही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दुर्घटना स्थल का जायजा लेने स्वयं पहुंचने वाले है जबकि सीएम नवीन पटनायक सुबह दुर्घटना स्थल का जायजा लेंगे ।
फोटो साभार:इंटरनेट