देश :दिल्ली दंगो पर बड़ा खुलासा ,PFI कार्यालय में रची गई दंगो कि साजिश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

ताहिर हुसैन ने दिल्ली पुलिस के सामने किया चौंकाने वाला खुलासा

कोड वर्ड के जरिए दंगो को दिया गया अंजाम

जम्मू कश्मीर में 370 हटने के बाद ही कि गई थी दंगो कि साजिश ।

देश/एजेंसी

दिल्ली में नागरिकता कानून और एनआरसी के विरोध के दौरान हुए दंगों को लेकर  बड़ा खुलासा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो , दिल्ली दंगे के आरोपी ताहिर हुसैन ने दिल्ली पुलिस से पूछताछ में बताया है कि वो ही दंगे का मास्टरमांइड था और उसने खालिद सैफी और पीएफआई के साथ मिलकर हिंसा की साजिश रची थी ।

बता दे की एक निजी समाचार चैनल  के अनुसार, दिल्ली पुलिस की पूछताछ रिपोर्ट के अनुसार, ताहिर ने कहा कि उसके एक जानकार खालिद सैफी ने उसे कहा कि तुम्हारे पास पास राजनीतिक ताकत  और पैसा दोनों है जिसका इस्तेमाल हिंदुओं के खिलाफ और कौम के लिए करेंगे.ताहिर ने पुलिस को बताया है  कि  मैं इसके लिए हमेशा तैयार रहूंगा. कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद खालिद सैफी मेरे पास आया और बोला की इस बार अब हम चुप नहीं बैठेंगे. इसी बीच राम मंदिर का भी फैसला आ गया और CAA कानून भी आ गया अब मुझे लगा कि पानी सिर से ऊपर जा चुका है.अब तो कुछ कदम उठाना पड़ेगा.”

 ताहिर ने इस बारे में आगे कहा कि 8 जनवरी को खालिद सैफी ने उसे जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद से शाहिन बाग में पीएफआई के दफ्तर में मिलवाया था. जहां उमर खालिद ने उसे मरने मारने की साजिश के बारे में कहा था.


रिपोर्ट के अनुसार, ताहिर हुसैन ने बताया कि ,”8 जनवरी को खालिद सैफी ने मुझे JNU के पूर्व छात्र उमर खालिद से शाहीन बाग में PFI के दफ्तर मे मिलवाया था. जहां उमर खालिद ने बोला कि वह मरने-मारने को राजी है. वह अपनी कौम के लिए कुछ भी कर सकता है. वहीं खालिद सैफी ने कहा कि PFI का सदस्य दानिश है जो हिंदुओं के खिलाफ जंग में ( PFI ) हमारी आर्थिक रूप से पूरी मदद करेगा.”
मालूम हो कि, इस मामले में दिल्ली पुलिस की एक टीम ने उमर खालिद से शुक्रवार को पूछताछ की थी और कहा जा रहा है कि इस पूछताछ के बाद उसका मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया था ।

पूरा मामला सामने आने के बाद भाजपा नेता कपिल शर्मा ने दंगो के दौरान मारे गए अंकित शर्मा , दिलवर नेगी , कांस्टेबल रतन लाल को याद कर उनके परिवारों की राखी सुनी है का हवाला देकर आप नेताओं पर निशाना साधा है और कहा कि सफुरा के लिए रोने वाले चुप क्यों है

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के एक अधिकारी ने कहा,”दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने शुक्रवार को दंगों के पीछे एक कथित साजिश के सिलसिले में खालिद से पूछताछ की. उसका मोबाइल फोन भी पुलिस ने जब्त कर लिया.” दिल्ली दंगे से जुड़ी एफआईआर में पुलिस ने दावा किया था कि सांप्रदायिक झड़पें एक “पूर्व-निर्धारित साजिश” का परिणाम थीं, जिसे कथित तौर पर खालिद और दो अन्य लोगों द्वारा रचा गया था.

मालूम हो कि अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप के दौरे से पूर्व देखते ही देखते दिल्ली को दंगो की आग में झोंक दिया गया था जिसमें दर्जनों लोगों की मौत हुई थी और अरबों रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ था ।

देश :दिल्ली दंगो पर बड़ा खुलासा ,PFI कार्यालय में रची गई दंगो कि साजिश