बिहार :24 घंटे में 2762 नए कोरोना के मरीज मिले ,राज्य में घटा मरीजों का रिकवरी प्रतिशत,एक सप्ताह में 90 की मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश में 65.44% रिकवरी दर है और मृत्यु दर में 2.13% की गिरावट आई है ।

बिहार में रिकवरी दर 63.97% एक सप्ताह में लगभग 4% की हुई बढ़ोतरी

राजेश दुबे

बिहार के अलग अलग जिलों में पिछले 24 घंटे में 2762 कोरोना के नए मरीज मिले है । जिसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर 57270 पहुंच चुकी है ।स्वास्थ विभाग के मुताबिक  24 घंटे में कुल 35619  सैम्पल की जांच हुई है।जबकि अबतक कुल 36637 मरीज ठीक हुए हैं।

बिहार में सक्रिय मरीजों की संख्या 20310 है ।वहीं कोरोना मरीजों की रिकवरी प्रतिशत 63.97% है ।मालूम हो कि राज्य में मृतकों की संख्या बढ़ कर 322 हो चुकी है ।

मालूम हो कि जहा देश के कई राज्यो में मरीजों की रिकवरी रेट बढ़ रही है वहीं बिहार में रिकवरी प्रतिशत कम हुआ है ।मालूम हो  कि शनिवार को रिकवरी प्रतिशत 65.8% था वहीं शुक्रवार को 66% साथ ही 25 जुलाई को ठीक होने वालों का प्रतिशत 67.52%था ।एक सप्ताह में ही रिकवरी प्रतिशत में लगभग 4% की गिरावट आई है जो परेशान करने वाली खबर है ।मालूम हो कि देश में 65.44% रिकवरी दर है और मृत्यु दर में 2.13% की गिरावट आई है ।

हालाकि मरीजों के जांच में बढ़ोतरी भी इसके पीछे एक कारण हो सकता है ।बता दें कि 25 जुलाई तक जहा राज्य के अलग अलग जिलों में 232 लोगो की बीमारी से मौत हुई थी ,वहीं अब मृतकों कि संख्या 322 हो चुकी है । मालूम हो कि एक सप्ताह में 90 लोगो की मौत बीमारी से हो चुकी है ।

देखे कहा मिले कितने मरीज

बिहार :24 घंटे में 2762 नए कोरोना के मरीज मिले ,राज्य में घटा मरीजों का रिकवरी प्रतिशत,एक सप्ताह में 90 की मौत