फारबिसगंज/बिपुल विश्वास
थाना मध्य विद्यालय, फारबिसग॔ज के प्रांगण में प्रखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, फारबिसग॔ज की बैठक संघ के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र विश्वास की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में कई मुद्दों पर व्यापकता से चर्चा हुई तथा उसके निष्पादन के लिए प्रस्ताव लिये गये।
सर्वप्रथम स्नातक तथा प्रधानाध्यापक के पदों पर नियुक्ति तिथि से प्रोन्नति से संबंधित सभी प्रकार के कागजात आठ अप्रैल संबंधित शिक्षक थाना मध्य विद्यालय में पहुँचा दें तथा यथाशीघ्र ही जिला तक पहुँचे इस पर सबों को सहयोग करने की जरूरत है।बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ, पटना के आदेशालोक में 31 मई तक प्रखंड से लेकर जिला तक संघीय चुनाव करवाने हेतु युद्ध स्तर सदस्यता अभियान चलाकर अधिकाधिक सदस्य बनाने का लक्ष्य सबों का दायित्व है,और ससमय संघ का चुनाव हो सके।
अखिल भारतीय शिक्षक संघ, दिल्ली के द्वारा द्विवर्षीय महाधिवेशन गुजरात के गांधीनगर में 11,12तथा 13मई को आयोजित है,में अधिक से अधिक शिक्षक शामिल हो।
स्थानीय समस्या बीआरसी की लचर व्यवस्था से हो रही शिक्षकों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं के निदान को लेकर एक शिष्टमंडल प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर बातचीत करने पर विचार किया गया।
मध्य विद्यालय हरिपुर के शिक्षकों के अनैतिक तरीके से स्थानांतरण को लेकर संबंधित पदाधिकारी से मिलने की बात पर विचार विमर्श किया गया।स्वयंसेवी संस्था द्वारा दिये जा प्रधानमंत्री मध्याह्न भोजन योजना द्वारा दिये जा रहे भोजन की गुणवत्ता काफी ही घटिया दिया जा रहा है के निदान के लिए भी उच्चाधिकारी से मिलने की बात कही गई। इसके लिए भी कई अहम मुद्दों पर भी व्यापकता से चर्चा हुई।
कार्यक्रम को अनुमंडल शिक्षक संघ के अध्यक्ष विद्यानंद पासवान, प्रमण्डल वरीय उपाध्यक्ष रमेश साह,अंकेक्षक अभिषेक रंजन,अररिया के प्रखंड अध्यक्ष अध्यक्ष रामप्रताप वर्मा,जिला उपाध्यक्ष मिथिलेश ठाकुर, पूर्व डीडीओ उमाशंकर प्रसाद,केदारनाथ कर्ण आदि ने भी संबोधित किया ।
बैठक में प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार देव,अफ्शा रुही,नीरज कुमार, विज्ञान विश्वास, गौतम मंडल,विक्रम कुमार,सच्चिदानंद समदर्शी,बीबल कुमार, कृष्णमोहन, रमेश पासवान/ सुबोध कुमार सिंह, सुधीर यादव,शिवराम यादव,ब्रजकिशोर यादव,नन्द किशोर राय,जय प्रकाश राम,कंचन कुमारी,अनिल वर्मा ,प्रशांत जी,तनवीर,महमूद,उमेश पासवान, शैलेश सिंह, ओमप्रकाश नारायण सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।





























