भोपाल :पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ अब हनुमान चालीसा का करेंगे पाठ ,बीजेपी ने कसा तंज

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

पूर्व मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमल नाथ ने एलान किया है कि चार अगस्त को सभी कांग्रेस कार्यकर्ता अपने-अपने घर पर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से कोरोना वायरस  को लेकर गाइड लाइन का पालन करते हुए यह पाठ करने को कहा है।बता दे कि कमल नाथ अपने निवास पर चार अगस्त की शाम को हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।पूर्व मुख्य मंत्री कमल नाथ ने श्री राम मंदिर भूमि पूजन का स्वागत करते हुए कहा कि देश वासियों को इसकी बहुत दिनों से अपेक्षा और आकांक्षा थी अब यह कार्य सहमति से हो रहा है यह सिर्फ भारत में ही हो सकता है ।

जिसके बाद भाजपा नेता  कैलाश विजयवर्गीय ने इसपर तंज कसा है। समाचार एजेंसी  के अनुसार उन्होंने कहा है कि जब आदमी का अंतिम समय आता है तो वह भगवान को याद करने लगता है। कांग्रेस ने राम मंदिर निर्माण पर प्रसन्नता व्यक्त की है और हम उनका स्वागत करते हैं।

श्री विजय वर्गीय ने कहा कि  कांग्रेस के नेता कहते थे कि भगवान राम काल्पनिक हैं, लेकिन अब जब उन्हें ज्ञान मिला है, तो हम उनके फैसले का स्वागत करते हैं। 

भोपाल :पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ अब हनुमान चालीसा का करेंगे पाठ ,बीजेपी ने कसा तंज