बिहार /डेस्क
अभिनेता सुशांत सिंह के मौत का रहस्य गहराता जा रहा है ।मालूम हो कि बिहार पुलिस मुंबई पहुंची है लेकिन मुंबई पुलिस द्वारा ना सर्फ बिहार पुलिस के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है बल्कि जांच में सहयोग भी नहीं किया जा रहा है ।मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ लोगो का गुस्सा बढ़ रहा है ।
नेता से अभिनेता तक अब सुशांत के मौत की जांच सीबीआई से करवाने की मांग कर रहे है ।वहीं बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने पूरे मामले पर कहा कि अगर सुशांत का परिवार मांग करेगा तो सीबीआई जांच की सिफारिश की जाएगी ।रविवार को बिहार के डीजीपी श्री गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि हमे जांच में आगे बढ़ने के लिए जो बेसिक दस्तावेज चाहिए वो हमें अभी नहीं मिले हैं ।
साथ ही उन्होंने कहा कि जैसे हमारे पास पोस्टमार्टम रिपोर्ट, घटनास्थल की वीडियोग्राफी, मुंबई पुलिस ने किस-किस से पूछताछ की है आती है जो कि अभी नहीं है सच सामने आ जाएगा । श्री पाण्डेय ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि मुंबई पुलिस हमारा पूरा सहयोग करेगी, उन्हें करना पड़ेगा पूरा देश देख रहा है। हम किसी को फंसाना नहीं चाहते लेकिन हम चाहते हैं कि बिहार के इस बेटे के साथ न्याय हो और लोगों को पता चले कि सच्चाई क्या है ।
मालूम हो कि डेढ़ महीने से भी अधिक समय इस मामले का हो चुका है और नित नए खुलासे हो रहे है ,वहीं मुंबई पुलिस का जांच में सहयोग नहीं करना एवं मुख्यमंत्री उद्भव ठाकरे का सीबीआई जांच से इंकार करना कई सवाल खड़े कर रहा है ।देश यह जानना चाहता है कि आखिर किस परिस्थिति में सुशांत की मौत हुई है ।