किशनगंज /संवादाता
रविवार को जिले में चाइनीज वायरस संक्रमितों की संख्या 806 पहुंच चुकी है ।मालूम हो कि रविवार को जिले में 4 कोरोना संक्रमित खबर लिखने तक मिले है ।
रविवार को जिले के बहादुरगंज,कोचाधामन ,पोठिया ,किशनगंज शहर में 1-1 मरीज मिले जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 806 पहुंच चुकी है ।
सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन के मुताबिक जिले में अभी कुल सक्रिय मरीजों की संख्या अब 298 है । जबकि बीमारी से 6 लोगो की मौत हुई है ।वहीं जिले में ऐसे मरीज जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और अब वो खुद को स्वस्थ महसूस कर रहे है ।
लेकिन होम आइसोलेशन वाले मरीजों को दुबारा जांच की सुविधा नहीं मिलने से रविवार को कुछ ऐसे मरीज चिंतित दिखे और मांग कि है कि होम आइसोलेशन वाले मरीजों के दुबारा जांच की व्यवस्था हो ताकि मन में जो आशंका है उससे छुटकारा मिले ।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 218