देश :24 घंटे में 54 हजार से अधिक कोरोना मरीज मिले । यूपी के मंत्री कमल रानी वरुण की कोरोना से हुई मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए कोरोनावायरस संबंधित आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 54,736 मामले सामने आए हैं और 853 मौतें हुई हैं।

देश में अब  कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़ कर 17,50,724 हो गई है ।वहीं  जिसमें 5,67,730 सक्रिय मामले है वहीं 11,45,630 ठीक हो चुके हैं ।देश में बीमारी से अभी तक 37,364 लोगो की मौत हुई है ।आईसीएमआर के मुताबिक 1 अगस्त तक टेस्ट किए गए COVID19 सैंपलों की कुल संख्या 1,98,21,831 है, जिसमें 4,63,172 सैंपलों का टेस्ट कल किया गया ।

उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री  कमल रानी वरुण  का रविवार को निधन हो गया। बीती 18 जुलाई को वह कोरोना से संक्रमित पाई गई थी। उनका इलाज लखनऊ के एसजीपीआई अस्पताल में चल रहा था। रविवार सुबह उन्होंने अंतिम सांसे लीं। उत्तर प्रदेश में किसी मंत्री की कोरोना से यह पहली मौत है।बता दें कि कमल रानी वरुण योगी सरकार में प्राविधिक शिक्षा मंत्री थीं।उनकी निधन के बाद आज सीएम योगी आदित्यनाथ का अयोध्या दौरा टल गया है ।

देश :24 घंटे में 54 हजार से अधिक कोरोना मरीज मिले । यूपी के मंत्री कमल रानी वरुण की कोरोना से हुई मौत