कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम
जिला परिषद सदस्य नासिक नदीर जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
पटना स्थित पार्टी के कार्यालय में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव एवं बिहार प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह कुशवाहा के द्वारा उसे मनोनयन पत्र प्रदान किया गया।
इस संदर्भ में नव मनोनीत जिला अध्यक्ष नासिक नदीर ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा जो जिम्मेदारियां सौंपी गई है उसे मैं निष्ठावान होकर निभाने की कोशिश करुंगा। पार्टी के नीतियों एवं सिद्धांत के अनुरूप कार्य कर पार्टी संगठन को मजबूत, विस्तार एवं संगठन को सुचारु रूप से चलाने में भरपूर सहयोग करुंगा।
जिला परिषद सदस्य नासिक नदीर जिला अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर जन अधिकार पार्टी के वरीय नेता प्रोफेसर गुलरेज रोशन रहमान,अधिवक्ता साबीर आलम,पूर्व मुखिया सलाउद्दीन युवा अध्यक्ष तौसीफ समर छात्र अध्यक्ष इम्तियाज नसर, बख्तियार,अबूजर उस्मानी,राकेश कुमार दास,एखलाकुरहमान, मुख्तार आलम,डॉ आसिफ रजा,फिरोज आलम इत्यादि ने बधाई दी है।
