देश के बारह राज्यों और 200 सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दिल्ली से यशवंतपुर जाने के क्रम में चलती ट्रेन से किया गिरफ्तार, कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
कटिहार /रितेश रंजन
कटिहार पुलिस को एक अहम कामयाबी हाथ लगी है ,महिला कांस्टेबल प्रभा भारती हत्याकांड के मुख्य आरोपी छोटू उर्फ हसन और सज्जाद उर्फ रॉकी को कटिहार पुलिस ने महाराष्ट्र के नागपुर से गिरफ्तार कर लिया है और कल उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा ,कटिहार एसपी ने बताया कटिहार पुलिस केंद्र में तैनात महिला कांस्टेबल की हत्या को कटिहार पुलिस ने एक चुनौती के रूप में लिया था, पूर्व में इस हत्याकांड में तीन आरोपी को पुलिस ने पहले गिरफ्तार किया था ।जबकि मुख्य आरोपी छोटू उर्फ हसन और सज्जाद उर्फ रॉकी की गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक चुनौती थी।
कटिहार एस पी जितेंद्र कुमार द्वारा इसके लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया था जिसने करीब देश के बारह राज्यों और लगभग अलग अलग तोल प्लाजा पर लगे लगभग 200 सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महाराष्ट्र के नागपुर से चलती ट्रेन से गिरफ्तार किया ।
हत्या की वजह मृतिका महिला कांस्टेबल प्रभा भारती और गिरफ्तार आरोपी छोटू उर्फ हसन के बीच प्रेम प्रसंग और ब्रेक अप को लेकर थी ,हत्यारा छोटू उर्फ हसन कांस्टेबल प्रभा भारती पर शादी का दबाव बना रहा था जिसे मृतिका प्रभा भारती ने नकार दिया और यही हत्या की वजह बनी।
गिरफ्तार आरोपी दिल्ली से ट्रेन से बैगलोर जाने के क्रम में गिरफ्तार हुआ गौरतलब है की मृतिका कांस्टेबल की हत्या आठ फरबरी को कोढ़ा प्रखंड के भटवाड़ा एन एच 81 पर सरे शाम कर दी गई थी जब वो अपने घर मुंगेर जमालपुर से अपनी ड्यूटी ज्वाइन करने कटिहार पुलिस केंद्र आ रही थी।एसपी ने बताया की दोनो काफी शातिर है और पुलिस को लगातार चकमा दे रहे थे ।पुलिस ने इनकी कार को दिल्ली से बरामद किया है।एसपी ने बताया की दोनो युवकों ने अपराध स्वीकार कर लिया है ।
फिलहाल कटिहार पुलिस मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करने की बात कह रही है और स्पीडी ट्रायल के तहत सभी आरोपियों को कठोर से कठोर सजा दिलवाने की बात पुलिस के द्वारा कह गई है ।