KishanganjNews:कांग्रेस उम्मीदवार कमरुल हुदा ने नामांकन किया दाखिल,जीत का किया दावा

SHARE:

किशनगंज जिले के चारों विधान सभा क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विधान सभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है। उसी क्रम में सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन जिले के किशनगंज सदर विधान सभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कमरुल हुदा ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।

गौरतलब हो कि इससे पहले कमरुल हुदा AIMIM पार्टी से विधान सभा चुनाव में जीत हासिल किया था।वही बाद में वो राजद में शामिल हुए और बीते दिनों उन्होंने कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया था ।

समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे श्री हुदा ने कहा कि किशनगंज की जनता ने हमेशा से कांग्रेस पार्टी पर भरोसा किया है ।उन्होंने कहा कि जनता अगर उन्हें मौका देती है तो शिक्षा ,रोजगार स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार करना उनकी प्राथमिकता होगी।

सबसे ज्यादा पड़ गई