अररिया :उत्पाद विभाग के ड्राइवर ने शराब के नशे में कार को ठोका,जमकर हुआ हंगामा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /अरुण कुमार

अररिया में उत्पाद विभाग के ड्राइवर द्वारा शराब के नशे में एक कार को टक्कर मारने के बाद जमकर हंगामा हुआ।मामला शहर के बस स्टैंड ओवरब्रिज के निकट का है जहा उत्पाद विभाग के गाड़ी चालक के खिलाफ नशे में धुत होकर एक कार को क्षतिग्रस्त करने और लोगों से गाली गलौज और मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है।

जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उत्पाद विभाग के चालक की पहचान शिवनारायण के रूप में हुई है।स्थानीय लोगो के मुताबिक शिव नारायण ने नशे में धुत होकर कई वाहनों को ठोकर मार दी और राहगीरों के साथ बदतमीजी भी किया।इस घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगो की भारी भीड़ जुट गई।वही मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उसे गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।

पुलिस ने मेडिकल जांच करवाया जिसमें शराब पीने की पुष्टि होने के बाद उसे उत्पाद अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया है ।

एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया की उत्पाद विभाग के द्वारा कई गाड़ियां भाड़े पर ली गईं हैं जिसमें निजी चालाक उनको चलाते हैं। उन्हीं में से एक चालक ने बस स्टैंड में किसी गाड़ी को धक्का मार दिया। उन्होंने बताया कि गाड़ी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। जाँच में चालक के नशे में होने की बात सिद्ध हुई है। एसपी ने कहा की चालाक पर सख्त कार्रवाई की जायेगी ।

अररिया :उत्पाद विभाग के ड्राइवर ने शराब के नशे में कार को ठोका,जमकर हुआ हंगामा