जनता दल यूनाइटेड के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने सोमवार को राजद की टिकट पर कोचाधामन विधान सभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया।नामांकन को लेकर उनके समर्थकों में जबरदस्त उत्साह का माहौल देखने को मिला ।
दर्जनों की संख्यां में समर्थकों के साथ नामांकन हेतु पहुंचे मुजाहिद आलम ने कहा कि जब वो पहले विधायक थे तो उन्होंने कोचाधामन विधान सभा क्षेत्र को आदर्श विद्यान सभा बनाने का कार्य किया एवं आगे भी उनकी प्राथमिकता विकास होगी ।
बताते चले कि जेडीयू द्वारा वक्फ संशोधन कानून का समर्थन देने के बाद उन्होंने जेडीयू से इस्तीफा दे दिया था और राजद में शामिल हो गए थे ।देखने वाली बात होगी कि क्षेत्र की जनता उनके दावों पर कितना यकीन करती है

























